Wednesday, December 4, 2024

योद्धा करेंगे साइबर अपराध पर वार, बड़ी संख्या में रीडर्स बन रहे हैं मुहिम का हिस्सा

योद्धा करेंगे साइबर अपराध पर वार, बड़ी संख्या में रीडर्स बन रहे हैं मुहिम का हिस्सा

नई दिल्लीः लाइक, कॉमेंट और फॉलोवर्स की चाहत में सोशल मीडिया पर भटकने वाले ‘योद्धा’ भी एक युद्ध स्वयं के विरुद्ध लड़ा करते हैं। ये जंग हथियारों से नहीं बल्कि सामान्य ज्ञान से जीती जा सकती है। डिजिटल वर्ल्ड में आपका ‘ऐक्टिव’ होने से ज्यादा जागरूक होना आवश्यक है क्योंकि आपकी एक गलती का इंतजार कर रहे ‘ठग्स ऑफ सोशल मीडिया’ हर मौके को भुनाना जानते हैं। ऐसे में एनबीटी के साइबर सुरक्षा अभियान से जुड़कर शहर के जिम्मेदार ‘यूजर्स’ देशहित में अपना योगदान देने के लिए साइबर योद्धा बनने की इच्छा प्रकट कर रहे हैं।

गुड़गांव स्थित सेक्टर-82 निवासी देवांश चौहान बीसीए के छात्र हैं। देवांश बताते हैं कि उन्होंने 2022 में गुड़गांव साइबर पुलिस के साथ साइबर अपराध पर इंटर्नशिप की है। शहर में बढ़ते साइबर अपराध पर अंकुश लगाने और लोगों को जागरूक करने के लिए देवांश ने एनबीटी से संपर्क करके साइबर योद्धा बनने की इच्छा प्रकट की है। वहीं, 11वीं के छात्र आयुष माहेश्वरी ने एनबीटी को लिखा है कि वह आगे चलकर साइबर विशेषज्ञ बनना चाहते हैं, जिससे वह लोगों को जागरूक कर साइबर अपराध के दलदल में फंसने बचा सकें। वहीं, एक 58 वर्षीय एनबीटी पाठक ने कहा वह रोजाना एनबीटी पढ़ती हैं। लोगों को साइबर अपराध से बचाने की मुहिम में वह अपना योगदान देना चाहती हैं। वह युवा से लेकर बुजुर्ग लोगों को साइबर अपराध से जुड़ी हर छोटी से बड़ी चीजों के बारे में लोगों को जागरूक करेंगी। नेपाल के रहने वाले भुवन बहादुर गुरंग दिल्ली के एक होटल में सेफ हैं। उनका कहना है कि आजकल तेजी से साइबर फ्रॉड हो रहा है। लोगों की मेहनत की कमाई पलभर में छिन जा रही है। ऐसे में लोगों को इस साइलेंट अपराध से बचाने के लिए वह भी आगे आएंगे। वह एनबीटी की मुहिम से जुड़कर लोगों को जागरूक करेंगे। वहीं, गुड़गांव में जॉब करने वाले धीरज मित्तल ने साइबर योद्धा बनने की इच्छा प्रकट की है। धीरज का कहना है कि साइबर फ्रॉड के जाल में फंसकर कई लोगों जुट चुके हैं। ऐसे में लोगों ठग्स ऑफ साइबर से लोगों को बचाने के लिए वह अपने आसपास के लोगों को साइबर अपराध के बारे में जागरूक करेंगे।

फरेंसिक जांच के साथ बनेंगे साइबर सुरक्षा कवच

नोएडा के एमिटी यूनिवर्सिटी में फरेंसिक डिपार्टमेंट के छात्र ललित कुमार सिंह ने एनबीटी को पत्र भेजकर साइबर योद्धा बनने की इच्छा प्रकट की है। ललित का कहना है कि सोशल मीडिया का दायरा बढ़ता जा रहा है। जिसमें उच्च स्तर की पढ़ाई करने वाले लोग भी इस अपराध में फंस रहे हैं। ऐसे में वह एनबीटी के साथ जुड़कर कॉलेज से लेकर सोसायटियों तक में लोगों को साइबर अपराध के प्रति जागरूक करेंगे। वहीं, मुंबई के रहने वाले रितेश अजय सिंह ने साइबर योद्धा बनने की इच्छा प्रकट की है। अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि उन्होंने सोशल वर्क से पीजी किया है। वह नेता, खिलाड़ी समेत सभी विभाग से जुड़े लोगों को साइबर अपराध के प्रति जागरूक करेंगें। उनका कहना है कि यह अपराध तेजी से बढ़ रहा है। लिहाजा, एनबीटी की यह मुहिम सबसे कारगर साबित हो सकती है। इसलिए वह एनबीटी से जुड़कर वह साइबर योद्धा बनना चाहते हैं।

बेटियों के साथ लोगों को करूंगी जागरूक

40 वर्षीय गीता ने बीएड की पढ़ाई की हैं। उनका कहना है कि इंसान में सीखने की ललक कभी कम नहीं होनी चाहिए। वह हर रोज इंटरनेट की मदद से कुछ न कुछ सीखती हैं। इसलिए वह एनबीटी से जुड़कर लोगों को साइबर अपराध के प्रति जागरूक करना चाहती हैं। गीता बताती हैं कि उनके दो बच्चे हैं और वह सोशल मीडिया पर एक यूट्यूब चैनल चलाती हैं, जहां वह किचन के बारे में लोगों को बताती हैं। साथ ही अब साइबर अपराध के प्रति भी इसी चैनल के माध्यम से लोगों को जागरूक करेंगी।

- Advertisement -

आपकी राय

What does "Cyber Crime" mean to you?
  • Add your answer

Advertisements

 

LIVE NEWS

Latest news
Related news

You cannot copy content of this page