Cyber Fraud: हैदराबाद की पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर के जरिए अमेरिकी नागरिकों से ठगी का खुलासा किया है. पुलिस का कहना है कि ठग अपने आपको अलग अलग तरह से पेश कर कस्टमर को धमकाने का काम करते थे.
Hyderabad Fake Call center News: हैदराबाद की पुलिस ने माधापुर से चलने वाले तीन फर्जी कॉल सेंटरों का भंडाफोड़ किया हैं. पुलिस के मुताबिक जालसाज हर 24 घंटे में 20,000 डॉलर की ठगी करते थे. घोटालेबाज अमेरिकी सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा एजेंसी और अमेजन कस्टमर केयर की आड़ में ठगी को अंजाम दे रहे थे. पुलिस ने जिन तीन कॉल सेंटरों पर छापा मारा उनमें एआरजे सॉल्यूशंस, एजी सॉल्यूशंस और वर्टेक्स सॉल्यूशंस शामिल हैं. वर्टेज सॉल्यूशंस के फ्लोर लीडर्स समेत करीब 115 लोगों को गिरफ्तार किया गया. दो कॉल सेंटर हैदराबाद में ढाई साल से 80 टेली-कॉलर्स और टीम लीडरों के साथ काम कर रही थीं.
इस तरह करते थे धोखाधड़ी
साइबराबाद पुलिस ने कहा कि आरोपियों ने प्रत्येक ग्राहक के लिए 10 पैसे का भुगतान करके एक वेब पोर्टल से अमेरिकी ग्राहकों का डेटा खरीदा और 40 पैसे प्रति मिनट कॉल शुल्क के साथ वीओआइपी कॉलिंग सुविधा स्थापित की. कमिश्नर एम स्टीफन रवीन्द्र बताते हैं कि टेली-कॉलर्स अपने अमेरिकी लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित करते समय खुद को अमेरिकी सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा एजेंसी के प्रतिनिधि के रूप में पेश करते थे. एक खास घटना का जिक्र करते हुए वो बताते हैं कि एक बार जालसाजों ने मेक्सिको से भेजी गई दवाओं की एक खेप को रोका.पुलिस का कहना है कि जिस व्यापारी का माल था उसे व्यक्तिगत जानकारी बताने के लिए मजबूर किया गया. यही नहीं अमेरिकी कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने उनके दूसरे पते पर मेक्सिको और कोलंबिया में ड्रग्स और संदिग्ध मौद्रिक लेनदेन जब्त किए थे.
मुखौटे अलग अलग ठगी का तरीका एक जैसा
पुलिस का कहना है कि ठग लोगों को बताते थे कि वो अमेरिकी पुलिस से जुड़े हुए हैं. सामने वाले के परेशान होने पर वो दिलासा देते हुए कहते थे कि अगर वो पेनल्टी फी अमेजन या एप्पल के गिफ्ट कूपन के तौर पर अदा करेंगे तो उन्हें मुसीबत से छुटकारा मिल जाएगा. पार्टी यानी टारगेट से से कूपन कोड हासिल करने के बाद उसे बेच दिया करते थे. यही नहीं पहले दो कॉल सेंटर की तरह तीसरा कॉल सेंटर चलाने वाला भी ऐसे ही फर्जीवाड़े को अंजाम देता था. वो भी अपने आपको अमेजन का एग्जीक्यूटिव बताते थे. पने टारगेट से कहते थे कि उनके नाम पर लैपटॉप और आईफोन ऑर्डर किया गया है, जब सामने वाला शख्स कहता था कि उसने कोई ऑर्डर नहीं किया है तो वो उसके एड्रेस का जिक्र कर डराने धमकाने का काम करते थे और कैंसिलेशन फी देने का दबाव बना 200 से 300 डॉलर अदा करने के लिए कहते थे.